लखनऊ। पारा में शनिवार को एक टप्पेबाज ने खरीदारी के बहाने सराफ की दुकान से करीब तीन लाख के जेवर पार कर दिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पारा पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हरिलाल सोनी की बुद्धेश्वर मंदिर के गेट नंबर-एक के पास ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार को वह दुकान पर बैठे थे। तभी सुबह 10:30 बजे एक युवक उनकी दुकान पहुंचा और एक चांदी का सिक्का खरीदा। फिर उसने सराफ से दो ग्राम तक का सोने का सामान दिखाने की बात कही। 

हरिलाल ने एक बाली दिखाई। युवक ने ऐसा सोना दिखाने की बात कही, जिस पर किसी भी महिला का हाथ न लगा हो। इस पर सराफ ने एक डिब्बा निकाला, जिसमें सोने की पांच चेन, कान के एक जोड़ी झाले, नथुनी और सात ग्राम गला हुआ सोना दिखाया। सोने की कीमत करीब तीन लाख रुपये है, जिसे लेकर वह फरार हो गया। कुछ देर जेवर देखकर युवक किसी महाराज को दुकान में लाकर खरीदारी करने की बात कह वहां से चला गया। सराफ जब अपनी दुकान का माल समेटने लगे तो उन्हें सोने के जेवर से भरा डिब्बा गायब मिला। उन्होंने काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल सका। 

पीड़ित ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें आरोपी डिब्बा चुराते दिखा। हरिलाल ने घटना की जानकारी पारा पुलिस को दी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक फुटेज में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।