आज़मगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सभी तहसील अध्यक्ष, मंडल सदस्य और जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय शामिल रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने संगठन को मजबूती देने के लिए हर तहसील में साप्ताहिक बैठक और जिले में द्विमासिक बैठक के निर्देश दिए। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह और संचालन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने किया।