
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने एक विद्यालय में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 8400 नकद सहित एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी शादाब के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया कि 11 जनवरी 2025 की रात चक चरहा स्थित एक विद्यालय से चोर 45 पंखे खोल ले गए थे । इस संबंध में रमेश यादव की तहरीर पर के दर्ज कर जांच की जा रही थी। जोखुगंज तिराहा के पास विद्युत डबल पोल के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 8400 नकद, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के धन्नीपुर बहाव गांव निवासी शादाब व अंबेडकर और निजामाबाद के गहनी जगदीशपुर गांव निवासी विजय पांडेय शामिल हैं।