
गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के तरकुलहा मंदिर में गीत संगीत गाकर जीवन यापन करने वाला परिवार की बेटी ने अपने आवाज के माध्यम से पूरे देश में भोजपुरी का डंका बजाया है और हनी सिंह के रैप सॉन्ग में भोजपुरी का तड़का लगाया है। जिसके बाद वह पूरे देश में उसने अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से खजनी क्षेत्र के खुटहना के रहने वाले छांगुर विश्वकर्मा परिवार के स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह पत्नी के साथ तरकुलहा के अलावा जहां पर वह घूम घूम कर गीत गाकर परिवार का जीवन यापन करने लगे थे। लेकिन, बेटी रागिनी के एक गाने ने देशभर में रागिनी के एक अलग पहचान दिला दी है।
रागिनी विश्वकर्मा ने हाल ही में मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह के नए गाने ‘मैनियाक’ में अपनी सशक्त आवाज़ से देशभर में पहचान बनाई है। इस गाने में भोजपुरी बोल ‘दिदिया के देवरा चढ़ल बाटे नजरी’ को रागिनी ने गाया है, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है।
रागिनी का संगीत सफर सड़कों और मेलों से शुरू हुआ, जहां वे ढोलक और हारमोनियम के साथ गाना गाती थीं। उनका परिवार भी इसी तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर आजीविका चलाता है। कोरोना महामारी के दौरान, रागिनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला’ गाना गा रही थीं।
इस वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान दिलाई। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वायरल वीडियो के माध्यम से हनी सिंह ने रागिनी की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें ‘मैनियाक’ गाने में मौका दिया। इस गाने में ईशा गुप्ता के साथ हनी सिंह नजर आ रहे हैं, और इसे दुबई के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्माया गया है।
रिलीज़ के चार से पांच दिनों में ही इस गाने को यूट्यूब पर 37 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। रागिनी ने अमर उजाला से फोन पर बातचीत में कहा कि 20 दिन पहले उन्हे फोन आया था कि हनी सिंह के गाने में उनके गाने का रैप होना है। पहले तो यकीन नहीं हुआ फिर दोबारा फोन आया तो बहुत खुशी हुई। वाराणसी में गाना रिकार्ड किया गया। बहुत सारे लोगो के फोन आ रहे हैं। सभी के प्रति आभार जताती हूं।