रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के निजामाबाद तहसील में एक फरियादी से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वायरल वीडियो के बाद लोगों में चर्चा है कि निजामाबाद तहसील में निजी कर्मचारी रखकर अवैध वसूली कराई जा रही है।
शासन का आदेश है कि किसी भी सरकारी कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों से काम नहीं लिया जाएगा। कुछ दिनों तक विभाग की ओर से तहसीलों में इसकी जांच-पड़ताल भी की गई। कुछ दिनों के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। निजी कर्मचारियों से तहसीलों में काम कराया जा रहा है।
फरियादों से वसूली कराई जा रही है। वायरल वीडियो में एक प्राइवेट कर्मचारी फरियादी से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो कि जब पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो निजामाबाद तहसील की है। इसमे एक व्यक्ति खुलेआम फरियादी के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम निजामाबाद से आदेश कराने के नाम पर रुपये की वसूली कर रहा है।
वीडियो निजामाबाद तहसील के एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता के स्टेनो रूम का है। इसमें स्टेनो काम करता है। वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर जाता है तो प्राइवेट व्यक्ति उससे पहले पूछता है क्या करना है। आदेश के नाम पर रुपये की मांग करता है।
फरियादी 100 का नोट देता है लेकिन प्राइवेट कर्मचारी लेने से मना कर देता है। जब फरियादी सिफारिश करता है तो प्राइवेट कर्मी 100 रुपये पर मान जाता है। इतना ही नहीं स्टेनो कक्ष में बैठा व्यक्ति यह कहता दिखाई दे रहा कि सुबह से शाम हो गई है अभी तक बोहनी तक नहीं हुई है। कक्ष में बैठे व्यक्ति के बातों से लग रहा कि वह प्रतिदिन स्टेनो कक्ष में बैठकर वसूली करता है।
एसडीएम निज़ामाबाद डॉ0 अतुल कुमार गुप्ता ने बताया किवीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।