मेरठ। पीएसी 44वीं वाहिनी के एक जवान ने देर से ड्यूटी पर आने का विचित्र कारण बताया है। जवान ने दलनायक से कहा कि ‘पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में पत्नी सीने पर बैठकर खून पीने का प्रयास करती है। इसलिए रातभर सो नहीं पाता हूं। यही कारण है कि ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच पाया।’

सोशल मीडिया पर दो पत्र प्रसारित हो रहे हैं। एक पत्र में पीएसी 44वीं वाहिनी के दलनायक ने जवान से देर से आने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

पत्र में लिखा है कि 16 फरवरी को सुबह नौ बजे ड्यूटी के संबंध में ब्रीफिंग की गई। देरी से पहुंचे इस जवान की शेविंग नहीं बनी थी। वर्दी का टर्नआउट अच्छा नहीं था। बताया गया कि सरकारी कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जवाब के लिए जवान को एक दिन का समय दिया था। दूसरे पत्र में जवान ने जवाब लिखा कि “रात में नींद पूरी नहीं हो पाती है। पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी सपने में मेरा खून पीने का प्रयास करती है। इसके चलते 16 फरवरी को समय से नहीं पहुंच पाया था।।

डिप्रेशन व चिड़चिड़ापन की दवा चल रही है। मेरी मां को नसों की बीमारी है। मेरे जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है। अब भगवान के चरणों में समर्पण करना चाहता हूं। भगवान की शरण तक पहुंचने का रास्ता बताने की कृपा करें, ताकि सारे दुखों से मुक्ति मिल सके।”पीएसी 44वीं वाहिनी के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बताया कि दोनों पत्र सही हैं। यह गोपनीय पत्र इंटरनेट मीडिया पर किसने प्रसारित किए, इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।