
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव के समीप बाइक के धक्के से एक महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किशुनीपुर गांव निवासी संगीता पत्नी सुरेश बच्चे के लिए पैम्पर्स खरीदने बाजार गई थी। पैम्पर्स खरीदने के बाद वापस घर लौट रही थी इसी दौरान गांव के समीप एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दिया, जिससे संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन गंभीर अवस्था मेंलेकर अस्पताल में पहुचे जहाँ चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।