रिपोर्ट: दीपक चौरसिया

आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित बाबा गोपी दास की कुटी के पोखरे में स्नान करते समय रविवार को डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कप्तानगंज कस्बे के बाबा गोपी दास की कुटी के पोखरे के पास कुछ दिनों से एक निर्माणाधीन मकान में डेरा डालकर तीन-चार लोग परिवार के साथ रहते थे। सभी दिन में भिक्षा मांग कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे। इसी डेरे में रहने वाला रविन्द्र शनिवार को पोखरे में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रविन्द्र के तीन बच्चे थे।