
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में रविवार बारिश से बचने के लिए टीनशेड में खड़े 9 वर्षीय मासूम को सांप ने डस लिया जिससे मासूम की मौत जो गई। जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार अबरसन गांव के रहने वाले योगेंद्र यादव का 9 वर्षीय बेटा प्रांजल अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल लेदौरा आया हुआ था। रविवार को दोपहर वह घर के बगल में ही आम के पेड़ के नीचे आम बिन रहा था। इसी बीच बारिश आ गई तो वह पास के टीनशेड में बारिश से बचने के लिए खड़ा था कि तभी एक सांप ने उसे डस लिया। जकनकारी कि बाद परिजन प्रांजल को लेकर अस्पताल पहुचे लेकिन उसने दम तोड़ दिया। परकंजल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।