मेरठ में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे तीन बच्चों के पिता को टीपीनगर में स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। लोगों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। थाने पहुंचा पति ने विवाहिता के साथ रहने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास जारी हैं।
मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी युवती की शादी छह माह पहले शादी टीपीनगर निवासी परचून दुकानदार से हुई थी। युवती का मौसा के भाई से शादी से पहले ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी भी परचून दुकानदार है। गुरुवार शाम विवाहिता ससुराल में अकेली थी। इसी बीच प्रेमी वहां पहुंच गया। लोगों ने दरवाजे बंद कर उसे घेर लिया।
पड़ोसी की छत पर छिप गया था प्रेमी, लेकिन…
शोर मचा तो प्रेमी पड़ोसी की छत पर छिप गया। लोगों ने पति व ससुरालियां व पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ लोगों ने तलाश कर प्रेमी को पड़ोसी की छत से पकड़ लिया। किसी तरह पुलिस उसे थाने लाई। युवती भी थाने पहुंच गई। देर रात तक थाने ससुराल-मायके पक्ष के लोग पर जमा रहे। इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।