गोरखपुर। जिले के पोखरियहवा निवासी सेना के जवान अनूप चौहान पर मंगेतर का गला दबाकर हत्या की कोशिश का आरोप है। युवती की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार को अनूप लहंगा सिलवाने के लिए कहकर बेटी को साथ ले गया।
रास्ते में कुलदेवी के दर्शन कराने के बहाने जंगल में ले जाकर गला दबाकर बेटी की हत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गुलरिहा थाने की पुलिस ने केस दर्ज करके अनूप चौहान को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। अनूप चौहान वर्तमान में राजस्थान में तैनात है।
गोरखनाथ इलाके की महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी की शादी गुलरिहा क्षेत्र के पोखरियहवा निवासी अनूप से तय हुई थी। 20 नवंबर को तिलक का कार्यक्रम हुआ। चार दिसंबर को शादी होनी थी। तिलक के दिन दहेज के सात लाख रुपये भी दिए गए थे।
25 नवंबर को कॉल कर बेटी को खरीदारी के बहाने अनूप अपने साथ ले गया। उसने टिकरिया जंगल में स्थित अपनी कुलदेवी का दर्शन करने की बात कही। उसकी बातों में आकर बेटी चली गई। महिला ने बताया कि टिकरिया जंगल में सुनसान जगह पहुंचते ही मंगेतर ने बेटी का गला उसके ही दुपट्टे से दबा दिया। विरोध पर उसकी पिटाई भी की। मरा समझकर वहां से भाग निकला।
दो घंटे बाद होश आने पर बेटी ने राहगीरों की मदद से घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने डायल 112 को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से उसे भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
इधर, केस दर्ज करने के बाद आरोपी घटना से इन्कार कर रहा था। पुलिस ने जब मोबाइल का सीडीआर निकलवाई तो आरोपी की पोल खुली। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल का सीडीआर भी निकलवाई गई थी, आरोप सही मिला तब केस दर्ज किया गया।
पीड़िता की बड़ी बहन है सिपाही, उसी से शादी करना चाहता था अनूप
बताया जा रहा है कि पीड़िता की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। आरोपी अनूप के मौसा अगुआ के रूप में लड़की के घर सिपहाी युवती से शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे। सिपाही युवती ने शादी से इन्कार करते हुए बताया कि वह घर की इकलौती कमाने वाली है। उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में यदि वह उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहे तो दान दहेज देकर साथ कर सकती है।