
रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। पुलिस लाइन में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने के मामले में पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलिया जनपद का निवासी है। अभिलेखों के सत्यापन के दौरान जांच टीम ने उसे दबोच लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए हुई लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के अभिलेखों की पुलिस लाइन में जांच चल रही है। टीम गठित कर बायोमैट्रिक एवं अभिलेखों का परीक्षण चल रहा है। सोमवार को बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन निवासी हरिनारायण कुमार बायोमैट्रिक जांच के लिए आया था। इससे पहले वह 31 जनवरी को बायोमैट्रिक एवं अभिलेखों के परीक्षण के लिए भर्ती बोर्ड कार्यालय में उपस्थित हुआ था। मूल जाति प्रमाण पत्र न लाने के कारण नोडल अधिकारी ने तीन फरवरी को दूसरी बार बुलाया था। सोमवार को अभिलेखों की जांच में जाति प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया कूटरचित प्रतीत हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि निर्धारित तिथि का जाति प्रमाण पत्र उसके पास नहीं है। अनुचित लाभ लेकर नौकरी हासिल करने के लिए उसने तहसील बेल्थरा रोड जनपद बलिया के बगल से कूटरिचत जाति प्रमाण पत्र बनवाया था। कंधरपुर थाना के उपनिरीक्षक जावेद अख्तर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी हरिनरायण कुमार निवासी उधरन को गिरफ्तार कर लिया।