
रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। 25 हजार रुपये दे दो मामला हल हो जाएगा, 15 हजार कप्तान तो 10 हजार एसओ लेंगे इस खबर के बाद पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है। इस मामले में जहानागंज थाने की पुलिस ने रविवार को थाने के नाम पर मुकदमे में पैसा मांग रहे एक आरोपी को सीहीं गांव में रोड पर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी सैयद मुहम्मद लियाकत अली हुसैन जहानागंज थाना क्षेत्र के सीहीं का निवासी है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के सीहीं गांव निवासी सैयद मुहम्मद लियाकत अली हुसैन ने अतिकुर्रहमान नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन पर संपर्क किया और मुकदमे में आरोपी को छुड़ाने के नाम पर पैसे मांगे। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि पाॅस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। मेरे द्वारा पांच छह दिन गिरफ्तारी रोकी गई थी। मैंने मौलाना साहब की गिरफ्तारी नहीं होने दी। इसके लिए 17 हजार रुपये दिए गए थे। अपने रिश्तेदार के यहां चला गया तो इस मामले में कार्रवाई हो गई। वहां से लौटा तो मुझे इसकी जानकारी हुई। इस मामले में एसओ के शैडो ने 25 हजार में मामले को सुलझाने की बात कही है। इसमें 15 हजार रुपये कप्तान और 10 हजार रुपये एसओ लेंगे। आपका पूरा मामला हल हो जाएगा। इसकी खबर प्रकाशित होने पर पुलिस सक्रिय हुई और इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित अतिकुर्रहमान ने भी जहानागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।