रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर  चौक पर ट्रक से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना के बाद  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी शिवा राजभर पुत्र सोहित राजभर  बूढ़नपुर बाजार किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान उसके साथ उसका पड़ोसी 6 वर्षीय  शिवपाल राजभर भी उसके साथ हो लिया। दोनों एक ही  साइकिल से बुढ़नपुर बाजार  चौक पर पंहुचे ही थे कि पीछे से किसी वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया । जिससे साइकिल पर बैठा 6 वर्षीय मासूम ट्रक के चक्के के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित ककर दिया।