
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के कंधरापुर थाने की पुलिस ने नौकरी लगवाने व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंदूरी तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने करीब 10 दिन पूर्व थाना में तहरीर दिया कि गोविन्द सोनकर पुत्र राम सिंह सोनकर सा0 जोलहापुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ और शनी सोनकर पुत्र महेश सोनकर सा0 भाटिनपारा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी को नौकरी लगाने का झाँसा देकर तथा बहला फुसलाकर वादिनी के गहने बेच कर पैसा रख लेने तथा बाम्बे ले जाकर गलत काम किए और गहना/पैसा मागने पर नही दिए। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। ।
रविवार को उ0नि0 मंयक कृष्ण उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शनि सोनकर पुत्र महेश सोनकर निवासी भाटिनपारा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ को मन्दुरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।