रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार के समीप बीती रात एक स्विफ्ट कार सामने जा रही ट्रक में घुस गई। बताया जा रहा ह कि कार इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जीयनपुर कोतवाली निवासी बाबूलाल जायसवाल, गुलाब जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव तथा राधेश्याम यादव अपनी स्विफ्ट कार से बिलरियागंज स्थित सरवन यादव की माता जी की तेरहवीं भोज से वापस लौट कर मरीज देखने आजमगढ़ किसी निजी अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में पटवध सरैया बाजार के पास पहुंचते ही कार सामने से जा रही ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इस कदर थी की कार ट्रक के पीछे 200 मी घसीटते हुए चली गई। ट्रक चालक ने ट्रक को रोका और कार को निकालने का प्रयास किया लेकिन कार नहीं निकली। तेज आवाज सुनकर बाजार वासी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर ट्रक के पीछे से कार को बाहर निकलवाया। चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने सुनील श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। वही राधेश्याम यादव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।