आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट भवन स्थित विभिन्न पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरासत के मामलों में आवेदकों को बुलाकर कमियों को दूर करते हुए उसका निस्तारण करें। शस्त्र लाइसेंस से संबंधित पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए पत्रावलियों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पटल पर एक मास्टर रजिस्टर बनाएं, जिसमें क्रमवार पटल के अन्य रजिस्टरो/उप रजिस्टरों को दर्ज करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पटल सहायकों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उनकी जगह पर स्थाई नियुक्ति करें।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण करते हुए नाजिर को निर्देशित किया कि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान दें, जगह-जगह कूड़ेदान रखवायें एवं चूने का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के एसी का पानी बाहर रास्ते में गिर रहा है, उनको तत्काल अवगत कराते हुए पानी को बंद कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगवायंे एवं जो लोग गंदगी करते हुए पाए जाएं, उनके ऊपर नगर पालिका एक्ट के तहत जुर्माना एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।