आज़मगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की दो युवतियों के बीच सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके चलते दोनों 23 जून को घर से भाग गईं।

पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। हालांकि 29 जून को दोनों युवतियां लौट आईं और परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर जानकारी दी।
थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती और पास के ही गांव की एक युवती के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे उनमें प्रेम पनप उठा और दोनों ने एक साथ रहने की ठानी।
इसके लिए घर से भाग गईं। 29 जून को जब दोनों युवतियां लौटीं, तो परिजन उन्हें लेकर दीदारगंज थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो लड़कियां परिजनों को बिना बताए कहीं चली गई थीं। पिता की तहरीर पर गुमशुदगी लिखी गई थी। दोनों घर वापस आ गई हैं। परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अब वह दोनों क्यों साथ गई इसकी जानकारी नहीं है। पूछने पर बता रही थीं कि साथ में घूमने के लिए गए थे।