रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्कूल के समीप संदिग्ध अवस्था मे एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक रहे युवक का  शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार की सुबह अपने खेतों की तरफ निकले ग्रामीणों ने  मुरारपुर गांव के समीप एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ उतारा और शिनाख्त के प्रयास में जुटी। कई घंटे बाद शव की शिनाख्त  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के रहने वाले चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू पुत्र राम आशीष  के रूप में हुई । घटना का कारण स्पष्ट नहीं हों सका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।