आज़मगढ़। पूर्वांचल की प्रगति, समृद्धि और आर्थिकी को नई गति प्रदान करने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के जनपद आजमगढ़ में आयोजित लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी ने कहा कि समृद्ध, खुशहाल और उन्नत पूर्वांचल का जो स्वप्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखा है, आज उसमें एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ रहा है!
मंत्री नन्दी ने कहा कि एक समय था जब पूर्वांचल की पहचान अराजकता और माफियाराज के कारण होती थी। सत्ता के संरक्षण में उद्यमियों से वसूली का कारोबार फल-फूल रहा था। न तो निवेश सुरक्षित था और न ही निवेशक।
लेकिन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक मिसाल बनी है। संगठित अपराध की कमर टूट गयी है और माफियाराज समूल नष्ट हो गया है।
प्रधानमंत्री के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नये भारत का नया उत्तर प्रदेश निवेश के माध्यम से समृद्धि की नई ईबारत लिख रहा है। उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में एक नई पहचान मिली है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण से एक बहुप्रतीक्षित परियोजना धरातल पर साकार हो रही है। यह परियोजना आजमगढ़ की तरक्की के द्वार खोलने जा रही है!
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे केवल एक सड़क नहीं है, यह विकास की एक नई दिशा है। यह गति के साथ-साथ समृद्धि का मार्ग है।

लगभग 91.352 किलोमीटर लम्बा एवं भूमि अधिग्रहण समेत लगभग 7283.28 करोड़ की लागत से निर्मित यह एक्सप्रेसवे अत्याधुनिक तकनीकि एवं सुविधाओं से लैस है! गोरखपुर और आजमगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ने से आवागमन व ट्रांसपोर्टेशन सुलभ एवं सस्ता होने जा रहा है!

यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के चौमुखी विकास के साथ ही आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति का महामार्ग सिद्ध होगा! जनसुविधा परिसर एवं यात्री सुविधाओं की दृष्टि से भी इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है!

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे के बाद अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी क्रांति का प्रतिबिम्ब है! आज पूरे देश के कुल एक्सप्रेवेज का 50 प्रतिशत हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश में है! यह प्रत्येक उत्तर प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है!

जिस तरह से नदियाँ कृषि विकास की जीवन धारा हैं ठीक उसी प्रकार एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास की जीवन धारा हैं! कनेक्टिविटी डेवलपमेंट का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक कोने तक औद्योगिक विकास की रोशनी पहुंच रही है!