आजमगढ़। जिले रानी के सराय थाना क्षेत्र के कछरा गांव में एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार, रानी के सराय थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी लल्लन यादव (50) शनिवार की शाम बाइक से अपने समधी के यहां कछरा जा रहे थे। रास्ते में कछरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में लल्लन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।