रिपोर्ट:अरुण यादव


आज़मगढ़। जिले केअहरौला थाना क्षेत्र के डाही बढ़यापार गांव में बुधवार को पीओपी कारीगर ने घर के पीछे शीशम के पेड़ से रस्सी के सहारे फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची अहरौला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।

पिता तिलक निषाद के मुताबिक डाही बढयापार गांव निवासी श्रीकृष्णा (26) चार भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई की कोरोना काल में ही मौत हो गई थी। तीन भाई अलग-अलग जनपदों में पीओपी का काम करते थे। श्रीकृष्णा वाराणसी में रह कर पीओपी का काम करता था। बीते मंगलवार को रात में ही घर आया था।

सुबह नौ बजे श्रीकृष्णा के पेड़ से लटकने की सूचना मिली। श्रीकृष्णा अविवाहित था। खुदकुशी का कोई कारण सामने नहीं आया है। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।