रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुजरपार गांव में सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिले एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दिलिया गांव निवासी पंकज कुमार (32) के रूप में हुई है।

पंकज बुधवार सुबह करीब पांच बजे घर से पैदल निकला था। बुधवार देर रात दो बजे वह गुजरपार गांव के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन भी अस्पताल पहुंचे और उसे जुनेदगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां बृहस्पतिवार की रात आठ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पंकज एक पुत्री का पिता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि युवक के अचेत मिलने की परिस्थितियां संदिग्ध हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।