
आजमगढ़। जिले के प्रतिष्ठित संस्कार शॉपिंग मॉल की नई शाखा संस्कार एक्सक्लूसिव का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस भव्य अवसर पर संस्कार एक्सक्लूसिव के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की दादी सावित्री देवी, माता जगदंबा रुंगटा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। इस दौरान शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

संस्कार एक्सक्लूसिव शोरूम सिधारी स्थित जालान बाजार के सामने खोला गया है, जहां ग्राहकों को लेडिज, जेंट्स और किड्स के लिए कपड़ों की एक विस्तृत रेंज मिलेगी। खास बात यह है कि यहां ग्राहकों को लिवाइस, मुफ्ती, किलर, मान्यवर, रेमंड, बॉम्बे डाइंग, लक्ष्मीपति, सुभाष, रफ, किलर्स क्लब जैसी नामी ब्रांड्स के कपड़े बेहद उचित और आकर्षक दामों पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ग्राहकों को कंपनियों की तरफ से मिलने वाली हर ऑफर और स्कीम का पूरा लाभ भी दिया जाएगा।

संस्कार एक्सक्लूसिव के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा ने बताया कि पिछले कई दशकों से आजमगढ़ के ग्राहकों को उत्तम गुणवत्ता वाले कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार एक्सक्लूसिव ग्राहकों के लिए बेहद खास रहेगा क्योंकि यहां होलसेल रेट पर ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध होंगे, जिससे ग्राहकों को कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी का सामान मिलेगा।
इस शुभ अवसर पर डॉ. भक्त वत्सल, विक्रम बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव, जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कमल अग्रवाल, परितोष रुंगटा, अंशु गोयल, सत्यम पंडित, जगदीश गुप्ता, राम अवध यादव, चंद्रशेखर सिंह, कृष्ण सिंह, बब्बन सिंह, संदीप उपाध्याय समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्कार एक्सक्लूसिव का यह नया शोरूम ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन खरीदारी का अनुभव देने वाला है, जहां हर वर्ग के लोगों को अपनी पसंद के अनुसार कपड़ों की विस्तृत रेंज मिलेगी।