
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ जुलाई को आजमगढ़ आ सकते हैं। वे सठियांव इलाके में केरमा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे के किनारे बृहद पौधरोपण अभियान में शामिल होंगे। इसके आसपास ही मुख्यमंत्री की जनसभा भी हो सकती है।
मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव में प्रदेश के मुखिया का आगमन हो सकता है। इसकी तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। सीएम कार्यालय से सूचना मिलने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी हेमराज मीना केरमा गांव पहुंचे।
डीएम ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल के लिए जमीन का सर्वे कराया। उनके साथ कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास यूपीडा की करीब 17 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है। नौ जुलाई को बृहद पौधरोपण अभियान के तहत इस जमीन में 12 हजार पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पौधरोपण करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को डीएम-एसपी के अलावा डीसी मनरेगा रामउदरेज यादव, खंड विकास अधिकारी राजकिशोर सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शंकर्षण लाल, तहसीलदार विवेकानंद, एपीओ निर्भय राय आदि ने भी सीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया।