लखनऊ। प्रदेश में 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 1.48 करोड़ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और 28 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा परिणाम 29 मार्च को घोषित किया जाएगा।

पहली बार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक विद्यार्थी का परिणाम उपलब्ध रहेगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए।

दो पालियों में होगी परिषदीय प्राथमिक परीक्षा

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होंगी। कक्षा एक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी।

वहीं, कक्षा दो से लेकर कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों की मौखिक व लिखित दोनों परीक्षाएं ली जाएंगी। कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सिर्फ लिखित होंगी। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर और कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर किया जाएगा। बाकी सभी कक्षाओं की कॉपियां विद्यालय में ही शिक्षक जांचेंगे।

पहली बार ऑनलाइन रिजल्ट जारी किए जाएंगे

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद प्रत्येक विद्यालय कक्षावार छात्रों के वार्षिक परीक्षा के अंक प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। फिर उसका प्रिंट आउट निकाला जाएगा। यह रिजल्ट के रूप में विद्यालय में अभिभावकों को 29 मार्च को दिया जाएगा। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।