
लखनऊ/सहारनपुर। देशभर में संपर्क साधने के बाद विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने एलान किया है कि रमजान का चांद दिखाई न देने के चलते पहला रोजा दो मार्च रविवार का होगा। वहीं शनिवार से तरावीह की नमाज अदा की जाएगी।
मुकद्दस रमजान माह का चांद देखने के लिए शुक्रवार की देर शाम दारुल उलूम के अहतमाम (मोहतमिम कार्यालय) में रुयत-ए-हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें शामिल उलमा ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बिहार, लखनऊ सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में संपर्क साधा। लेकिन कहीं से भी रमजान का चांद दिखाई देने की पुष्टि नहीं हुई।
दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने बताया कि शुक्रवार को रमजान का चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए शनिवार की रात तरावीह की नमाज होगी और रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। बैठक में मुफ्ती राशिद आजमी, मुफ्ती जैनुल इस्लाम, मुफ्ती वक्कार कासमी, मुफ्ती फखरुल इस्लाम, मुफ्ती मोहम्मदउल्लाह आदि मौजूद रहे।