
महाकुंभ नगर। आम आदमी के साथ खास लोग भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई।
दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचे रक्षामंत्री रात्रि प्रवास सर्किट हाउस में करेंगे। दो दिनों के दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर स्वागत किया।
सुबह से शाम तक संगम पर 29 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
संगम और गंगा नदी के अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ लगी है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति बीत चुका है, लेकिन डुबकी लगाने वालों की भीड़ अब भी उत्साह में है। शुक्रवार को 29 लाख 10 हजार लोगों ने स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसमें 10 लाख कल्पवासी रहे।
संगम, रामघाट, वीआइपी घाट, सेक्टर 17, 18, 19 के गंगा घाटों व अन्य स्थान पर आस्था की डुबकी सुबह से शाम तक लगती रही। दोपहर में मौसम साफ रहा, इसलिए संगम पर और भी ज्यादा भीड़ जुटी। मेला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार 10 लाख कल्पवासियों, 19 लाख 10 हजार अन्य श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इससे महाकुंभ की शुरुआत से अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा सात करोड़ को पार कर गया है।
आज से नैनी, झूंसी मार्ग पर लागू होगा डायवर्जन
शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन तैयार किया है। शनिवार से महाकुंभ मेला अवधि के लिए (विशेष पर्व छोड़कर) नैनी, बैरहना समेत संगम के आसपास के क्षेत्र में रूट डायवर्ट रहेगा। यह आदेश अपर पुलिस उपायुक्त ने जारी किया है।शहर क्षेत्र से नैनी की ओर जाने वाले वाहन मेडिकल चौराहा, बैरहना, बांगड़ धर्मशाला चौराहा होते हुए नए यमुना पुल से जाएंगे। इसी प्रकार शहर क्षेत्र से झूंसी की ओर जाने वाले वाहन दोपहर दो बजे के बाद बालसन चौराहा, हाशिमपुर फ्लाई ओवर, बक्शी बांध, नागवासुकि से ओल्ड जीटी पांटून पुल से झूंसी की तरफ जाएंगे। पुराने शहर से नैनी जाने वाले वाहन पुराने यमुना पुल से जाएंगे।