
आज़मगढ़। नगर पंचायत मार्टीगंज के कौरागहनी भगत सिंह वार्ड वनवासी बस्ती में डायरिया से पीड़ित चार वर्षीया ज्योति पुत्री मुकेश की शुक्रवार की रात मौत हो गई। साथ ही दो अन्य बच्चे बीमार चल रहे हैं। मार्टीगंज तहसीलदार पूजा यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती का निरीक्षण किया। डॉक्टर बस्ती में एक सप्ताह तक स्वास्थ्य कैंप चलाएंगे। एक सप्ताह पहले भी यहां तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी।
तीनों बच्चे—चार वर्षीया ज्योति, तीन वर्षीय चंदा पुत्रा सुरेश और पांच वर्षीय नेहा पुत्री अजय—डायरिया से पीड़ित हो गए। सभी को मार्टीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत देख मंडलीय अस्पताल रेफर किया। उपचार के दौरान ज्योति की रात में मौत हो गई।
मौत की सूचना पाकर तहसीलदार और पीएचसी प्रभारी डॉ. आत्मा राम सिंह वनवासी बस्ती पहुंचे। लोगों को हैंडपंप का पानी पीने से मना किया गया और पीने के लिए टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई। बस्ती के आस-पास गंदा पानी का जमाव और रास्तों पर पानी लगा हुआ है।
इससे पहले पिछले शुक्रवार की रात भी वनवासी बस्ती के दिनेश के दो बच्चे विनीता और पिंटू तथा दिनेश के बहन के बेटे शनि पुत्र हरेंद्र की डायरिया से मौत हो चुकी थी। उस समय आठ अन्य बच्चे डायरिया से पीड़ित पाए गए थे और उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्योति दूसरी बार डायरिया की चपेट में आई और शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई।
