रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के अहरौला कस्बे में रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे तोड़े जाने के आरोप में तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर डीजे क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए विसर्जन रोक दिया और फूलवरिया बाजार की सड़क पर रातभर धरने पर बैठे रहे। प्रशासन के समझाने के प्रयास देर रात तक बेअसर रहे।
बताया जा रहा है कि नवरात्रि के अवसर पर वीएमडी पूजा कमेटी द्वारा अहरौला कस्बे में धूमधाम से दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार शाम पारंपरिक जुलूस के साथ मूर्ति विसर्जन होना था। जुलूस में शिव तांडव, अघोरियों की मसान होली, राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न-हनुमान और माता सीता की झांकियां शामिल थीं। पूरा नगर जश्न के माहौल में डूबा था।
इसी बीच पूजा कमेटी को सूचना मिली कि विसर्जन के लिए लाए जा रहे डीजे को पुलिस प्रशासन ने फूलवरिया बाजार में क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मूर्ति विसर्जन रोक दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार की मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलते ही अहरौला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूजा कमेटी के लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने किसी तीसरे व्यक्ति की साजिश में आकर डीजे तोड़ दिया। देर रात तक थानाध्यक्ष की समझाने की कोशिश नाकाम रही। बताया जा रहा है कि रात लगभग एक बजे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार बिना समाधान के मौके से चले गए, जबकि पूजा कमेटी के सदस्य मूर्ति के साथ सड़क पर ही डटे रहे। पूजा कमेटी व मौजूद लोग दूसरा डीजे उपलब्ध कराने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद रातभर धरना जारी रहा और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
सोमवार सुबह पूजा कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया कि पुलिस का यह कदम धार्मिक आस्था के खिलाफ था। निंदा प्रस्ताव पारित कर निर्णय हुआ कि अब विसर्जन सामान्य ढंग से किया जाएगा ताकि विवाद और न बढ़े।
अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आरोप को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि डीजे पर तेज आवाज में अश्लील गाने बज रहै थे, जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरुद्ध है। मना करने पर संचालक ने पुलिस से अभद्रता की, जिसके बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है और वे आस्था का सम्मान करते है।शांतिपूर्ण माहौल में बिना डीजे के भी विसर्जन संभव है।
