रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले में रविवार को  चांद का दीदार होते ही मुस्लिम इलाकों खुशी की लहर दौड़ गई। आतिशबाजी शुरू हो गई। रोजेदारों ने एक-दूसरे को ईद की अग्रिम बधाई दी।

शहरी और ग्रामीण इलाकों के बाजारों में ईद की खरीदारकी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ईद के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन के मुताबिक ईद पर सोमवार को जनपद में 785स्थानों पर नमाज अदा की जाएगी।जिसमे  312 ईदगाह और 473 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी।  ईद के नमाज के दौरान सभी ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में  पुलिस और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

एसएसपी हेमराज मीना ने   बतायाकि पर्व के दौरान खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।