बरेली। जिले  में एक महिला ने अपने पति, देवरों और ससुराल वालों पर सनसनीखेज आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है। महिला का कहना है कि उसका पति उस पर अपने ठेकेदार को खुश करने का दबाव बनता है। उसके देवर उससे रेप की कोशिश करते हैं। इन सब अत्याचारों का विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है। अंततः नाराज होकर पति ने उसे तीन तलाक तक दे दिया है। इस मामले में महिला ने इज्जतनगर थाने में पति समेत 12 पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसकी शादी छह साल पहले इज्जतनगर के गांव शिकारपुर चौधरी में हुई थी। शादी के बाद ही ससुराल वाले बुलेट बाइक और दो लाख के लिए प्रताड़ित करने लगे। बेटे के जन्म के बाद भी ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। पति ने उस पर अपने ठेकेदार को खुश करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर पति काम करने कर्नाटक चला गया। पति की गैरमौजूदगी में दो देवरों ने चाकू के बल पर रेप करने की कोशिश की।

शिकायत करने पर ससुराल वालों ने उनसे मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दुपट्टे से गला कसकर उनकी हत्या करने की कोशिश भी की गई, लेकिन मायके वालों के पहुंचने पर वह बच गईं। इस मामले में उन्होंने थाना इज्जतनगर में पति समेत ससुराल पक्ष के 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।