आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग किशोरी को अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अतरौलिया थाना में वादिनी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षी शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करीम उर्फ ढेल्लन निवासी जोलहा टोला कस्बा अतरौलिया थाना अतरौलिया द्वारा वादिनी की 11 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर मे ले जाकर अश्लील वीडियो दिखाते हुये गलत काम किया। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
सोमवार को थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्त शकील उर्फ गोरख पुत्र अब्दुल करीम उर्फ ढेल्लन निवासी जोलहा टोला कस्बा अतरौलिया थाना अतरौलिया को बस स्टैण्ड अतरौलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।