रिपोर्ट: हरिवंश चतुर्वेदी
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाईपार गांव निवासी अधेड़ महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी । जिसे इलाज के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात लगभग 10:00 बजे उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बाईपार गांव निवासी किस्मती देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय सूर्यभान यादव अपने गांव के पास ही सड़क पार कर रही थी इसी दौरान दो पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया ।
आनन फानन में परिजनों ने उसे आजमगढ़ शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया । परिजनों ने घायल अधेड़ महिला को वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया । शनिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे मृतक महिला का शव बाईपार गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया ।