
वाराणसी। महाकुंभ की ओर जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन में भारी भीड़ देखने को मिली। कोई बोगी की ओर भागता दिखाई दिया तो कोई बोगी के भीतर घुसने की जद्दोजहद करता दिखा। किसी को इन सबमें सफलता नहीं मिली तो ड्राइवर की जगह पर ही कब्जा जमा लिया।
आलम ये रहा कि रेल का इंजन चलाने वाले लोको पायलट की जगह भी यात्रियों ने कब्जा कर ली और किसी भी कीमत पर जाने को तैयार नहीं थे लिहाजा आरपीएफ की मदद लेनी पड़ी और उन्हें उतारकर ट्रेन रवाना करना पड़ा। मामला रात डेढ़ बजे का है और कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ये पूरा वाक्या देखने को मिला।
बता दें कि रेलवे ने महाकुंभ में स्नान को लेकर स्पेशल ट्रेन चला रखी है लेकिन भारी भीड़ से अव्यवस्था पैदा हो जा रही है। प्रयागराज स्नान के लिए जाने वाले लोग अपनी जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद भी समझते नजर नहीं आ रहे।
संदेश साफ हैं पहले रेल व्यवस्था के बारे में पता कर लें उसके बाद यात्रा करें। आम जनता को भी समझना होगा कि आखिर व्यवस्था से ऐसा मजाक क्यों? जब ट्रेन में जगह नहीं मिल रही तो खिलवाड़ क्यों करें? फिलहाल व्यवस्था काबू में है लेकिन भीड़ ज्यादा है।