रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन नरहन गांव में साले की शादी में आए जीजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना से शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक मऊ जनपद का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के जलइपुर गांव निवासी विनोद चौहान (32) की शादी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन नरहन गांव निवासी शिवनरायन चौहान की पुत्री पुष्पा से हुई थी। विनोद के साले अनिल की शादी छह मई को है। चार मई को अनिल की हल्दी रस्म की अदायगी की जा रही थी। इस

दौरान घर से 100 मीटर दूरी पर सड़क किनारे विनोद जमीन पर पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ ले गए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विनोद एक पुत्र और एक पुत्री का पिता था।

जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।