आज़मगढ़। जिले के तरवा थाना क्षेत्र के कोटिया खुटहन गांव में सोमवार की रात बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा ह कि वे दशहरा की छुट्टी में घर आए थे। मंगलवार को उन्हें ड्यूटी पर जाना था।

तरवा के कोटिया खुटहन गांव निवासी 54 वर्षीय रवींद्र प्रताप सिंह वर्ष 1989 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। इस समय मणिपुर में उनकी तैनाती थी। 10 अक्तूबर को वे पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। मंगलवार को ही उन्हें ड्यूटी पर जाना था। प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात को परिवार संग भोजन करने के बाद सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे तेज खांसी के साथ उनके मुंह से झाग आने लगा। कुछ ही देर में हालत गंभीर हो गई। परिजन उन्हें लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।