रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बड़ौरा गांव के ग्रामीण सोमवार की सुबह जब अपने घरों से बाहर निकले तो उन्हें पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकता दिखाई पड़ा। देखते ही देखते गांव के साथ ही आस-पास के ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुची।  पुलिस को उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला जिस पर डब्लू यादव पुत्र राम किशोर यादव निवासी बरवां थाना मेहनाजपुर लिखा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।