लखनऊ।  राजधानी लखनऊ में एक रेस्टोरेंट संचालक की गोली लगने से मौत हो गई। वह कार से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कार में रखी राइफल अचानक से चल गई। राइफल चलते ही गोली रेस्टोरेंट संचालक के सिर में जा धंसी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस के अनुसार घटना बिजनौर इलाके के सीआरपीएफ यूनिट गेट के पास की है। सोमवार की रात मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट के संचालक जितेंद्र सिंह भदौरिया (55) कार से बंथरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी कार में राइफल भी रखी थी जो कि लोडेड थी। बताते हैं कि जितेंद्र के कार में बैठते ही अचानक से उनकी राइफल से गोली चल गई। गोली सीधे जितेंद्र के सिर में आकर धंस गई।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब गाड़ी का दरवाजा खोला तो अंदर जितेंद्र खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि राइफल से खुद गोली कैसे चली? पुलिस इसकी पड़ताल करने में जुटी है।