अलीगढ़। आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाकर दुनियाभर में छाए भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द अब एक नई पारी खेलेंगे। वह शादी के बंधन में बँधने जा रहे हैं। जीवनसाथी बनाने के लिए उनकी नजर मछली शहर की सांसद व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता प्रिया सरोज पर टिकी। 

गुरुवार की रात प्रिया के पिता पूर्व सांसद तूफानी सरोज, रिंकू सिंह के ओजोन सिटी स्थित आवास पहुंचे। यहां संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान शगुन की रकम व उपहार देकर रिश्ते पर मुहर लगाई। सब कुछ गोपनीय ढंग से किया गया। कुछ करीबी व परिजनों के साथ रिंकू सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे। उनके पिता खानचंद ने रिश्ता होने की बात की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि अभी रिंकू की एक साल शादी की कोई योजना नहीं है, जबकि प्रिया के पिता का कहना है कि अभी शादी को लेकर बातचीत चल रही है। कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है।

आईपीएल के चलते व्यस्त रहेंगे रिंकू

रिंकू सिंह गुरुवार को अलीगढ़ रोका कार्यक्रम के लिए आए थे। इसके बाद मेरठ रवाना हो गए। वे इंग्लैंड में होने वाले टी-20 सीरिज की तैयारी में लगे हैं। यह टूर्नामेंट 22 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद उन्हें आईपीएल भी शामिल होना है, जिसके चलते वे व्यस्त रहेंगे। 

यही कारण है कि परिजन शादी को लेकर अभी जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया है। उन्‍होंने कार और नया घर भी खरीदा है। बताया गया है कि प्रिया घर पहले ही देखकर जा चुकी हैं। 

शाहरुख ने किया है डांस करने का वादा

अप्रैल 2023 में रिंकू सिंह की अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस तूफानी पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया, पूछा भी था कि शादी कब करेंगे? यह भी कहा कि वह किसी शादी में नहीं जाते, मगर उनकी शादी में शामिल होऊंगा और डांस भी करूंगा। तभी से उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होने लगीं।

तूफानी सरोज अलीगढ़ पहुंचे

उनके निकट के लोगों के अनुसार, गुरुवार को प्रिया के पिता तूफानी सरोज अलीगढ़ आए। वह रिंकू के ओजोन सिटी स्थित मां के नाम पर लिए आवास बीना पैलेस पहुंचे, जिसे उन्होंने पिछले माह ही खरीदा था। यहां आयोजित कार्यक्रम में पिता खानचंद, मां बीना व अन्य परिजन के अलावा कुछ करीबी ही इसमें शामिल हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी सगाई तक की खबरें चलनी शुरू हो गई। उनके निकट के लोगों के अनुसार, इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष शादी होगी। चर्चा यह भी है कि दो फरवरी को सीरीज खत्म होने के बाद रिंकू सिंह अलीगढ़ लौटेंगे, इसके बाद शादी कब और कैसे होगी, परिवार व करीबी बैठकर तय करेंगे।