
मऊ। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नगर के रेलवे स्टेशन के पास बीती देर रात करीब 12 बजे स्कॉर्पियो और कैंट डिपो की जनरथ बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे आठ श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया।
मऊ से सवारी भरकर वाराणसी डीपो की जनरथ बस बीती रात गोरखपुर जा रहा थी। अभी घोसी कोतवाली से 100 मीटर दूर ही पहुंची थी कि श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान कराने लेकर जा रही स्कॉर्पियो सामने से बस से टकरा गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार बिहार के बैकुंठपुर निवासी फुलकुमारी देवी (50), कमली देवी (60), लालती देवी (60), हरिकिशोर (55), स्कॉर्पियो चालक एवं सिवान के मदरपुर निवासी चंदन (21), सिसई बैकुंठपुर निवासी चंदन (21) घायल हो गए। इसके साथ ही दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया। यहां से स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद घंटों तक यातायात बाधित रही।