शाहजहांपुर।   होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने बवाल काटा। जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस पर पुलिस ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में यह लाठीचार्ज हुआ। आपको बता दें कि बड़े लाट साहब के जुलूस में घंटाघर पर हुड़दंग करने वालों पर आरएएफ ने लाठीचार्च कर खदेड़ दिया। लाठी चलने से हुरियारों में खलबली मच गई। 

शुक्रवार को बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकाला गया। सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा। घंटाघर पर काफी भीड़ एकत्रित थी। 

बताते है कि आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए। इसे लेकर सड़क पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर जुलूस को निकाला। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जुलूस को आगे की तरफ रवाना किया गए। 

रंगों की बौछार के बीच भैंसागाड़ी पर सवार हो निकले लाट साहब, जूतों से स्वागत
होली पर रंगों की बौछार के बीच शुक्रवार को लाट साहब का जुलूस निकाला गया। बड़े लाट साहब आरएएफ के घेरे में रहे। रंगों की बौछार के साथ ही उनका स्वागत जूते और चप्पलों से किया गया। इस बीच ड्रोन कैमरे से निगहबानी की गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुलूस पर निगाह बनाए रहे।