बुलंदशहर । जिले के बीबीनगर थाना इलाके के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने मंगलवार को शादी टूटने और आरोपी सिरफिरे आशिक की ओर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने से आहत होकर थिनर छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। 

आत्मदाह से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने पड़ोसी गांव निवासी युवक राकेश शर्मा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही लिखा है कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए थे। 

इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी बीते कई दिनों से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था। दो लाख रुपये न देने पर ब्लैकमेल भी कर रहा था। आगामी तीन मार्च को पीड़िता की शादी होनी थी। 

आगामी शुक्रवार को उसकी पिली चिट्ठी जानी थी। लेकिन, आरोपी आशिक ने उसके फोटो और वीडियो दूल्हे पक्ष को भेज दिए। जिसके बाद उसका रिश्ता टूट गया। इसी से आहत होकर उसने आत्मदाह कर लिया।