
अम्बेडकर। महाशिवरात्रि के अवसर पर अयोध्या के श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ के चलते मंगलवार की रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अंबेडकरनगर जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। अहिरौली थाना क्षेत्र में यादवनगर तिराहे पर बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश समेत कई प्रांतों के श्रद्धालु रात से ही अयोध्या जाने के इंतजार में खड़े हैं।
भीटी के चनहा चौराहे पर भी वाहनों की कतार लगी हुई है। सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वहां भी डायवर्ट किए जा रहे हैं। रात में तमाम महिला श्रद्धालुओं ने हंगामा भी काटा था। इसे देखते हुए महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी की भी ड्यूटी लगाई गई है।
रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। अयोध्या के एसपी आरए बलवंत ने यादवनगर पहुंचकर एएसपी विशाल पांडेय से वाहनों को छोड़े जाने के बारे में जानकारी की। बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार तक भीड़ में और इजाफा होने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई जा रही है।