
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थानां क्षेत्र के मुखलिसपुर गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
जिले के रहने वाले लोग किसी काम से स्विफ्ट डिजायर कार से गोपालगंज की तरफ किसी काम से जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि गाड़ी ओवरस्पीड थी । गाड़ी जैसे ही मुखलिशपुर- पासीपुर नहर के पास पहुंची, कि अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई । हादसे के बाद राहगीर और स्थानीयों ने दौड़कर सभी को वाहन से बाहर निकाला । गाड़ी में तीन लोग सवार थे, तीनों लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी को छुट्टी दे दी।