
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास बृहस्पतिवार की दोपहर गिट्टी लदे ट्रेलर ने पत्नी के ननिहाल जा रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर को थाने लेकर चली गई। इस मामले में मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के भदवा गांव निवासी राजनरायण (45) बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे बाइक से पत्नी के ननिहाल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूनापार बड़ा गांव में जा रहे थे। वह जैसे ही जीयनपुर कस्बा के विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंचे थे तभी गिट्टी लदे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और ट्रेलर उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई।
इस हादसे में राजनरायण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रेलर चालक ट्रेलर को खड़ा कर वहां से भाग निकला। पुलिस ट्रेलर को थाने लेकर चली गई।
मृतक दो पुत्र एक पुत्री का पिता था। मृतक के पुत्र अनुज ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है।