रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। परीक्षा देकर घर लौट रहे इंटरमीडिएट के छात्र की  फूलपुर थाना क्षेत्र के विरादर खुटौली गांव के समीप एक अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाइक सवार छात्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फूलपुर कोतवाली के खुरासो गांव निवासी हिमांशु पुत्र शिवराज यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट में एक निजी विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र था। उसका सेंटर मेहनगर गया हुआ था, वह सुबह परीक्षा देकर बाइक से घर वापस लौट रहा था कि  विरादर खुटौली गांव के समीप एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया । जब तक स्थानीय व राहगीर उसे अस्पताल भेजते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।