
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर रुद्रपुर में सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गए युवक का शव फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर रुद्रपुर गांव निवासी युवक धर्मेंद्र प्रजापति(30) सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब वह नहीं उठा तो उसके पिता लालू ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो किसी अनहोनी की डर से पिता ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर करकट में लगे बांस के सहारे फंदे पर धर्मेंद्र का शव लटका मिला। धर्मेंद्र मजदूरी कर परिवार के साथ जीवन यापन करता था। मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं।