रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने सारन गांव में अपने पिता की लाठी से पीटकर हत्या करने वाले पुत्र विजय राजभर को केदारपुर पुलिया से  गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर लिया है।

बताते चले कि अहरौला थाना क्षेत्र के सारन गांव निवासी लौटना राजभर की पत्नी माया का बीमारी के चलते  8 दिन पूर्व मौत हो गई थी। घर मे तेरहवीं की तैयारी चल रही थी , बताया जा रहा है कि तेरहवीं की तैयारी में खर्च को लेकर पिता लौटन का अपने पुत्र विजय राजभर से विवाद हो गया। पहले पिता-पुत्र में तू-तू मैं-मैं के बाद बात बढ़ी तो आक्रोशित बेटे ने अपना आपा खो दिया और लाठी से अपने पिता के सर पर वार कर दिया। जिससे लौटन गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। इस मामले में मृतक के दूसरे पुत्र संजय राजभर ने अपने भाई विजय राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बरामद लाठी व सामान

गुरुवार को  थानाध्यक्ष अनिल कमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विजय राजभर पुत्र रामलवट राजभर को केदारपुर पुलिया के पास से समय हिरासत में ले लिया।  अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रय़ुक्त डण्डा को मेहदवारा पुलिया के आगे झाडी से बरामद कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया।