गाजीपुर। महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बेतुका बयान सामने आया। उन्होंने महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद सियासत छिड़ गई। सांसद अफजाल ने कहा कि लगता है स्वर्ग फुल हो जाएगा, नर्क में कोई बचेगा ही नहीं। श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा, पाप धुल जाएगा, बैकुंठ का रास्ता खुल जाएगा। 

अफजाल अंसारी ने कहा कि जो आलम दिख रहा है, उससे लग रहा है कि नर्क में तो कोई बचेगा ही नहीं। सांसद ने ये बातें शादियाबाद क्षेत्र में रविदास जयंती के एक कार्यक्रम के दौरान कही। 

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी और ट्रंप के रिश्ते पर भी मंच से तंज कसा। कहा कि हमारे प्रवासी भारतीयों को बेड़ी और जंजीरों में भेजा गया। वहीं उन्होंने भीड़ को समझाते हुए कहा कि इतना टैक्स लेने के बाद भी कर्ज छोड़िए, कर्ज का ब्याज देने की व्यवस्था नहीं है। अब नया कर्ज लेकर ब्याज का थोड़ा हिस्सा भरेंगे।